दरभंगा के यह विवाह भवन डिज़ाइन और खूबसूरती बेजोड़ है। इसके परिसर का कुल क्षेत्रफल 41000 SQFT है। इसमें एक 4000 SQFT का एक अद्भुत AC विवाह भवन सह फंक्शन हॉल है और सामने 19000 SQFT का एक लॉन भी है जिसमे तकरीबन 350 SQFT का अस्टकोण नुमा मंडप भी है। इसके अलावा 200 -300 गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी सुविधा है। हॉल में आपको दूल्हा और दुल्हन के सोफे के अलावा 200-300 कुर्सियां एवं 10 राउंड टेबल और 10 आयताकार टेबल भी दिया जायेगा। हॉल में 5 माइक (4 कॉर्डलेस और एक पोडियम ) भी उपलब्ध है। इसके अलावा फंक्शन्स के लिए भुपा ग्रीन्स प्रॉजेक्टर को भी उपलब्ध कराते हैं। हॉल में आपको उचत्तम गुणवत्ता वाले सीलिंग स्पीकर्स भी लगे हुए हैं। इस हॉल के अलावा भुपा ग्रीन्स आपको 5 पूर्ण रूप से सुसज्जित AC कमरा और 1 AC डारमेट्री (एक विशाल कमरा ) दे रही है। जिसमे 19 FT का एक स्प्रिंग बेड भी लगा हुआ है। इसके सारे कमरे और डारमेट्री सारे आधुनकि सुख सुविधा से लैस हैं। हर कमरे और डारमेट्री से लगा एक पूर्ण रूप से सुसज्जित टॉयलेट और बाथरूम भी है जिसमे 24 घंटे गर्म और ठन्डे पानी की व्यवस्था है। हर कमरे और डारमेट्री में एक टेलीविज़न और टाटा स्काई का कनेक्शन दिया गया है और इनमे के मिनीबार भी दिया जा रहा है। जिसमे रखी सारी सामग्री (चॉक्लेट, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, पानी) हर बुकिंग के साथ मुफ्त दी जाएगी। इसके साथ ही आपको हर कमरे और डारमेट्री में चाय और कॉफ़ी बनाने की सामग्री बिना किसी शुल्क के दी जाएगी। आपके बच्चों के लिए कुड़कुड़े और lays के 1 -1 पैकेट भी रखा जाएगा।